Left Banner
Right Banner

उत्तर प्रदेश: IES-2025 की परीक्षा में सौरभ ने हासिल किया टॉप फाइव तो शिवांगी बनी टॉप सिक्स

गाजीपुर: जनपद ना सिर्फ वीर सैनिकों का जनपद है बल्कि यहां पर साहित्य ,कला ,खेल यानी कि जीवन के हर विधा से जुड़े लोग मिलते हैं. और अब शिक्षा के क्षेत्र में भी जनपद के युवा अब लोहा मनवाने को मजबूर कर रहे हैं. और ऐसा ही देखने को मिला आईईएस 2025 की परीक्षा में जब गाजीपुर जनपद के देवकली ब्लॉक के नैसारा गांव के सौरभ यादव ने ऑल इंडिया में पांचवा स्थान तो वहीं शिवांगी यादव ने इस परीक्षा में छठा स्थान लाकर गांव ही नहीं पूरे जनपद का नाम रोशन किया है.

उपलब्धि के बाद पूरे जिले में खुशी का माहौल

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा 2025 (आईईएस 2025) परीक्षा में ग़ाज़ीपुर जनपद के देवकली ब्लाक के 2 लाल ने पूरे देश में 5वां व 6वां रैंक हासिल कर न सिर्फ गांव का बल्कि जिले व प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया है. इस उपलब्धि के बाद पूरे जिले में खुशी का माहौल है. देवकली के नैसारा गांव निवासी सौरभ यादव व देवकली ब्लॉक के ही रामपुर बंतरा की शिवांगी यादव ने सफलता हासिल की है. राजेश सिंह यादव के पुत्र, ब्लॉक प्रमुख माधुरी देवी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख सच्चेलाल यादव के पौत्र सौरभ की ये उपलब्धि इसलिए भी पूरे देश में खास हो जाती है कि सिर्फ 12 सीट के लिए ही पूरे देश में 20 से 22 जून के बीच इस परीक्षा को आयोजित की गई थी. जिसमें देश से करीब साढ़े 4 लाख अभ्यर्थियों शामिल हुए थे. और उसमें भी सौरभ ने पूरे देश में 5वां रैंक हासिल किया है.

2 भाईयों व 2 बहनों में तीसरे नंबर के सौरभ

दिल्ली विवि में अर्थशास्त्र ऑनर्स से स्नातक करने व नई दिल्ली के भारतीय सांख्यिकी संस्थान में क्वांटिटेटिव इकॉनॉमिक्स में स्नातकोत्तर करने वाले सौरभ ने हैदराबाद स्थित आईसीआईसीआई बैंक में एक वर्ष तक डेटा एनालिस्ट के रूप में कार्य किया. उनके पिता राजेश यादव एक किसान हैं व माता सविता देवी गृहणी हैं. 2 भाईयों व 2 बहनों में तीसरे नंबर के सौरभ के छोटे भाई भी सौरभ की राह चलने के लिए दिल्ली में तैयारी कर रहे हैं.

इसके अलावा रामपुर बंतरा निवासिनी शिवांगी यादव ने भी इस परीक्षा में पूरे देश में 6वां स्थान हासिल किया है। पूरे देश के साढ़े 4 लाख मेधावियों से टक्कर लेते हुए एक ही ब्लॉक में 2 अभ्यर्थियों को मिले इस स्थान के बाद पूरा प्रदेश गौरवान्वित है. ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी शिवांगी के पिता अनिल यादव निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। वहीं मां गृहणी हैं। शिवांगी को अधिकारी बनने की प्रेरणा अपने दादा स्व. श्रवण यादव से मिली जो पीसीएस अधिकारी थे.

Advertisements
Advertisement