Left Banner
Right Banner

मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता में बवाल: वेस्टर्न ड्रेस पर हिंदू संगठन ने जताई आपत्ति, मॉडल्स की रैंप वॉक बीच में ही रुकवाई

उत्तराखंड के ऋषिकेश में हर साल की तरह इस साल भी मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं. तैयारियों के बीच हिंद संगठनों ने हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना है कि पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ाया दिया जाना गलत है, इसका हम विरोध करते हैं. इस दौरान मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची लड़कियां ने हिंदू संगठनों का विरोध करते हुए कहा कि ये लोग अपनी मनमानी हम पर थोप रहे हैं. ये गलत है, हम इसे बर्दास्त नहीं करेंगे.

ऋषिकेश के एक होटल में मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता की तैयारियों के बीच हंगामा हो गया. हिंदू शक्ति संगठन ने पाश्चात्य संस्कृति पर आधारित पहने छोटे कपड़ों को मुद्दा बनाया. कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति के हिसाब से मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता होनी चाहिए. यदि पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा देते हुए प्रतियोगिता हुई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जमकर हुई तीखी बहस

हंगामे के बीच प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची लड़कियां भी चुप नहीं रही और उन्होंने हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर से अपने पहने कपड़ों को लेकर बहस की. आरोप लगाया कि हिंदू संगठन अपनी मनमानी उन पर थोप रहा है. प्रतियोगिता के आयोजकों और हिंदू संगठन के बीच जमकर विवाद हुआ तो होटल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. काफी गहमा-गहमी के बाद दोनों पक्ष शांत हुए लायंस क्लब हर साल मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता का आयोजन दीपावली मेले के दौरान करता है.

वीडियो में बहस करती दिखीं लड़कियाां

वहीं लड़कियों से हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं से हुई बहस का वीडियो भी सामने आया है. एक लड़की कह रही है कि आप नशा के खिलाफ हैं तो यहां जिस दुकानों में नशे का सामान मिलता है. उनको बंद करवा दिया जाए. हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने कहा कि मुझे कुछ मत बोले. लड़कियों ने कहा कि आप भी मुझसे भी मत बोलो. वीडियो में तीखी बहस को देखा और सुना जा सका है. इस दौरान लड़कियों ने हिंदू संगठन के पदाधिकारी से संविधान में दिए गए अधिकारियों का भी जिक्र किया.

Advertisements
Advertisement