टीकमगढ़ के मामौन गांव में नवजात बच्चे के गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवती काजल नापित (19) को गोली लग गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है।
युवती के गले में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गई। उसकी मां गीता नापित ने बताया कि काजल और उसकी बड़ी बहन घर के दरवाजे पर खड़े होकर कार्यक्रम देख रही थीं। इसी दौरान तेज आवाज के साथ दोनों बच्चियां घायल हो गई। बड़ी बेटी को मामूली चोट आई, लेकिन काजल को गंभीर चोट लगी है।
हादसा पड़ोसी विकास शुक्ला के घर पर हुआ। शुक्ला परिवार हाल ही में झांसी से नवजात बच्चे को लेकर घर आया था और उसी के गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।