Left Banner
Right Banner

कलमी गांव में कलेक्टर ने पशुपालकों से चाय पर चर्चा कर लिया एक्शन, पशु चिकित्सक एवं एक अन्य अधिकारी को नोटिस जारी 

मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को दोगुना करने का लक्ष्य दिया गया है. जिसकी जिसकी महती भूमिका पशु पालन विभाग की है.इस अभियान को 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. यह अभियान दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के तहत चलाया जा रहा है.

श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा श्योपुर जिले के कलमी गांव में भ्रमण किया गया. और उन्होंने ग्रामीणों से चाय पर चर्चा भी की.चाय पर चर्चा के दौरान उनके साथ पशु पालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारी डॉक्टर आरके त्यागी, पशु चिकित्सक डॉ नरेंद्र कुमार मथुरिया,एव्हीएफओ सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने पशुपालको से चर्चा के दौरान कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा चलाये जा रहे नस्ल सुधार कार्यक्रम का लाभ लेते हुए दुग्ध उत्पादन बढायें, उन्होने कहा कि भैसवंशीय पशुओं के साथ गौवंश को भी बढावा दिया जायें। इस अवसर पर पशुपालको को नस्ल सुधार, उचित पोषण एवं पशु स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही पशुपालको को नस्ल सुधार कार्यक्रम में निराश्रित सांडो का बधियाकरण, सेक्स सोर्टेड सीमन से कृत्रिम गर्भाधान (बछिया/पडिया ही पैदा होती है) संतुलित पशु आहार एवं समय समय पर सभी बीमारियों का टीकाकरण करवाने की सलाह प्रदान की गई.

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने निर्देश दिये कि मनरेगा के तहत पशुपालको को पशुपालन के लिए शैड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा बैंको से केसीसी दिलाये जायें.उन्होने कहा कि एलडीएम के माध्यम से गांव में शिविर लगाकर केसीसी स्वीकृत किये जायें.उन्होने निर्देश दिये कि अगले 10 दिन तक कलमी गांव में क्षेत्रीय पशु चिकित्सक एवं एव्हीएफओ द्वारा टीकाकरण कैम्प लगाया जायें.

पशुओं में लम्पी वायरस एवं खुरपका एवं मुहपका रोग की रोकथाम के लिए टीकाकरण सुनिश्चित किया जायें.इस दौरान ग्रामीणों द्वारा अवगत कराये जाने पर कि क्षेत्रीय पशु चिकित्सक तथा एव्हीएफओ द्वारा समय पर भ्रमण नही किये जाते है। इस पर पशु चिकित्सक डॉ नरेन्द्र कुमार मथुरिया तथा एव्हीएफओ श्री सुनील कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये.

 

Advertisements
Advertisement