Left Banner
Right Banner

यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन: एक लाख का इनामी बदमाश इमरान एनकाउंटर में ढेर

सहारनपुर: सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक लाख रुपये के इनामी बदमाश इमरान को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. इस दौरान थाना प्रभारी गागलहेड़ी गोली लगने से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतक बदमाश की पहचान इमरान पुत्र रज्जाक निवासी गांव सोंटा रसूलपुर, थाना थानाभवन, जनपद शामली के रूप में हुई है.

इमरान पर कई जिलों में 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. हाल ही में वह मोटरसाइकिल लूट की वारदात में शामिल था. इसके अलावा मुजफ्फरनगर में सोने-चांदी की लूट में भी उसका नाम सामने आया था. पुलिस को इमरान के सरसावा क्षेत्र में होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर गागलहेड़ी और सरसावा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से देहरादून-अंबाला हाइवे पर घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही इमरान ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे इमरान मौके पर ढेर हो गया. मौके से पुलिस ने दो पिस्टल (32 बोर), 18 खोखे, 10 जिंदा कारतूस और एक लूटी गई बाइक बरामद की है.

वहीं घायल थाना प्रभारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, मृतक इमरान महताब नामक बदमाश का साथी था. हाल ही में 3 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में महताब भी एनकाउंटर में मारा गया था. उस पर भी एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. इस एनकाउंटर के बाद सहारनपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

Advertisements
Advertisement