Left Banner
Right Banner

बिहार: पवन सिंह के फ्लैट पर पूरी रात ड्रामा, पत्नी ज्योति बोलीं- ‘यहां से मेरी अर्थी ही उठेगी

पटना: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के लखनऊ स्थित फ्लैट पर रविवार को जमकर हंगामा हुआ. यह बवाल पूरी रात चलता रहा. दरअसल, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार से लखनऊ के अंसल गोल्फ सिटी स्थित उनके फ्लैट पर पहुंचीं. वहां पवन सिंह पहले से मौजूद थे. बताया गया कि दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे बातचीत हुई. इसके बाद पवन सिंह फ्लैट छोड़कर चले गए, जबकि ज्योति रात भर वहीं रुकीं.

पवन सिंह ने रात दूसरे फ्लैट में बिताई. इसी बीच ज्योति और पुलिस के बीच भी नोकझोंक हुई. ज्योति ने स्पष्ट कहा कि वह इस घर से नहीं जाएंगी और यहां से केवल उनकी अर्थी ही उठेगी.स्थिति तब और बिगड़ गई जब ज्योति ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर फूट-फूटकर रोते हुए कहा— *“पवन जी ने पुलिस थाने में FIR कराई है. मुझे लेने के लिए पुलिस आई है. मैं इतनी परेशान हो चुकी हूं कि जहर खाकर मर जाऊंगी.”

इस घटना के बाद पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच चल रहे विवाद ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. मामला फिलहाल सोशल मीडिया और स्थानीय पुलिस दोनों के स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisements
Advertisement