Left Banner
Right Banner

समस्तीपुर: सड़क हादसे में टायर कारोबारी की मौत, बहन के घर से लौटते समय हुआ हादसा

समस्तीपुर:  सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय टायर कारोबारी मोहम्मद निराले की मौत हो गई, जबकि उनका फुफेरा भाई मोहम्मद रहमान गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कमरांव गांव निवासी मोहम्मद सुहैल के पुत्र के रूप में हुई है. घायल रहमान को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया था, लेकिन परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

परिवार के अनुसार, निराले गुजरात में टायर का कारोबार करते थे और रविवार को गांव आए थे. घर पहुंचने के बाद वे अपनी बहन से मिलने के लिए क्वारी गांव गए. सोमवार सुबह लगभग 3:30 बजे अपने फुफेरे भाई के साथ बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी ब्रह्म स्थान के पास बाइक असंतुलित होकर रोड डिवाइडर से टकरा गई.हादसे की जानकारी जागरण से लौट रहे लोगों को मिली. उन्होंने दोनों को तुरंत उठाकर ताजपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने निराले को मृत घोषित कर दिया, जबकि रहमान को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

एएसपी संजय ने बताया कि यह सड़क हादसा है. मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. घायल फुफेरे भाई का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने प्राथमिक मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.परिजन और गांववासी निराले के असामयिक निधन से दुखी हैं. परिवार ने बताया कि निराले मेहनती और व्यापार में आगे बढ़ने वाले युवक थे और वे बिहार में भी अपना कारोबार विस्तार करने की योजना बना रहे थे. इस हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है.

Advertisements
Advertisement