Left Banner
Right Banner

भागलपुर: मवेशी को बचाने के चक्कर में झुलसे ससुर और बहु, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

भागलपुर:  नारायणपुर प्रखंड में बिजली के करंट की चपेट में आने से ससुर और बहू झुलस गए. घायलों की पहचान अमरी गांव निवासी नागे मंडल (60) और फूलो देवी (32) के रूप में हुई है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बहू की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे में एक मवेशी की भी मौत हो गई.

नागे मंडल ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर से निकले बिजली के तार में करंट था. उनका भैंस का बच्चा करंट की चपेट में आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में फूलो देवी भी घायल हो गईं और ससुर नागे मंडल को भी चोटें आईं. ग्रामीणों ने तुरंत बिजली कटवाई, जिससे उनकी जान बच गई, लेकिन पशु की मौत हो गई.

ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. अंजनी कुमार ने बताया कि लगातार बारिश और कीचड़ के कारण इलाके में बिजली का करंट फैल गया था. विभाग का स्टाफ समय पर फोन नहीं उठाता. अगर गांव वाले तुरंत सक्रिय नहीं होते, तो हादसा और गंभीर हो सकता था. घटना ने ग्रामीणों में बिजली सुरक्षा और विभाग की तत्परता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements
Advertisement