Left Banner
Right Banner

बलरामपुर में दबंगई का वीडियो वायरल: देसी कट्टे से पेड़ पर फायरिंग करता दिखा युवक, पुलिस जांच में जुटी

बलरामपुर: जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरपान गांव से एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक खुलेआम देसी कट्टे से पेड़ पर फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले युवक का नाम आनंद रवि है.

सूत्रों के अनुसार, युवक ने यह वीडियो रील बनाने और गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से शूट किया था. वीडियो में युवक कट्टे से फायर करते हुए मुस्कुराता नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद तेजी से वायरल हो गया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

घटना की जानकारी मिलते ही सनावल पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करते हुए आरोपी युवक की पहचान और उसके ठिकाने का पता लगाने के लिए टीम गठित की है. स्थानीय ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश दोनों का माहौल है.

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में यह प्रतीत हो रहा है कि ऐसे मनचलों को पुलिस व कानून का भय थोड़ा भी नहीं है.

Advertisements
Advertisement