Left Banner
Right Banner

गयाजी में तीन दिन से लापता किशोर का शव आहार में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

गयाजी में तीन दिन से लापता किशोर शिवराज कुमार (15) का शव आहार में तैरता हुआ मिला. किशोर अक्टूबर को दोपहर घर से निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा. कई घंटे की खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका. मृतक मंगरामा पंचायत के अमेठा गांव का रहने वाला था. यह घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र की है.

तीसरे दिन सुबह करीब 5 बजे सरपंच महेश कुमार सुमन ने ग्रामीणों को सूचना दी कि सड़क से लगभग एक किलोमीटर दूर आहार में एक युवक का शव तैर रहा है. सूचना मिलते ही शिवराज के पिता शंकर यादव, चाचा राजाराम यादव और परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. कपड़े और बेल्ट की मदद से किशोर की पहचान की गई. परिजनों का कहना है कि शिवराज की हत्या कर शव को फेंका गया है, लेकिन किसने और किस विवाद में हत्या की गई, इस पर वे कुछ नहीं बता रहे हैं.

वजीरगंज थानाप्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं आया है. पुलिस को उनके आवेदन का इंतजार है ताकि निष्पक्ष जांच कर मामले में कार्रवाई की जा सके. घटना ने इलाके में सुरक्षा और किशोरों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

Advertisements
Advertisement