Left Banner
Right Banner

भागलपुर : पंचायत समिति की बैठक में फसल क्षतिपूर्ति और विकास कार्यों पर जमकर हंगामा

भागलपुर: शाहकुंड प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिल्प भवन में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख अंजना कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक शुरू होते ही समिति सदस्य ममता शर्मा और अशोक यादव ने फसल क्षतिपूर्ति राशि वितरण में गड़बड़ी का मामला उठाया. सदस्यों का आरोप था कि 10 एकड़ तक की फसल क्षति वाले किसानों को मात्र 1,000-2,000 रुपये दिए गए, जबकि गैररैयत को इससे अधिक राशि मिल रही है. उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की, जिसे प्रस्ताव में लिया गया.

वासुदेवपुर के सदस्य अशोक यादव ने एजीएम गोदाम से अनाज बिना तौल के डीलरों को देने का आरोप लगाया. इसके कारण लाभुकों को 2 किलो अनाज कम मिल रहा है. बीडीओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. मुखिया संजय चौधरी ने दासपुर हाट के अतिक्रमण और वसूली मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी और सवाल उठाया कि सदन में चार बार उठाए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. सीओ हर्षा कोमल ने नोटिस देने और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

मुखिया पिंटू दास ने पीएचईडी के कार्यों और नल से जल योजना की खराब स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने बताया कि इलाके में कई हैंडपंप खराब पड़े हैं और विभाग केवल फर्जी रिपोर्ट दर्ज कर रहा है. बैठक में उपप्रमुख तरन्नुम अनवर, मुखिया उत्तम कुमार सिंह, आलोक कुमार, विश्वनाथ महतो, बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, सीडीपीओ, बीईओ, बीसीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Advertisements
Advertisement