बिलासपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक जारी है। लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के देवकीनंदन दीक्षित सभाभवन में आयोजित बैठक शुरू होने से पहले ही सत्ता पक्ष के पार्षद नाराज हो गए। बैठक व्यवस्था को लेकर बीजेपी पार्षद तिलक साहू ने सवाल खड़े कर दिए।
प्रोटोकॉल के तहत बैठक व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने सभा से बाहर जाने की चेतावनी भी दे डाली। वहीं, सत्ता पक्ष के पार्षद मोती गंगवानी ने स्मार्ट सिटी परियोजना के स्कूल में चोरी मामले में बवाल किया। उन्होंने इस्तीफा देने की चेतावनी दी।
वहीं, पार्षद रीता कश्यप ने मेयर पर उन वार्डों में ध्यान ना देने का आरोप लगाया जहां कांग्रेस पार्षद है। पार्षद ने कहा कि मेयर पूजा विधानी को फोन लगाने नही उठाती है।
मेयर ने पार्षद पुष्पेंद्र साहू पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पार्षद अपने वार्ड में नहीं रहते। उनके पापा से मुलाकात होती है। वार्ड में रहोगे तभी पता चलेगा।
मेयर ने कहा कि 6 महीने सत्ता में आए हुआ है। कोई जादू की छड़ी नही जो छड़ी घुमाते साथ सब काम हो जाये। वार्ड क्रमांक 55 में जलभराव से निपटने नाले का निर्माण कराया जाएगा।