पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भारी बवाल हो गया है. यहां पर बीजेपी के विधायक शंकर घोष और सांसद खगेन मुर्मू पर हमला हुआ है. बीजेपी के दोनों नेता जलपाईगुड़ी में बाढ़ के बाद हालात का जायजा लेने गए थे. शंकर घोष ने आरोप लगाया कि राहत सामग्री वितरित करते समय उत्तर बंगाल के नागराकाटा में उन पर और मालदा उत्तर के सांसद खगेन मुर्मू पर हमला किया गया.
बीजेपी आईटी विंग के प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया, इस घटना के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों का हाथ है. उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी आलोचना की.
Advertisements