मैहर : नगर के न्यू वार्ड नंबर 14 रेलवे कॉलोनी के पास चंडीगंज टोला कटरा क्षेत्र में सोमवार सुबह सनसनी फैल गई, जब एक व्यक्ति का शव उसके घर के बाहर खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला.मृतक की पहचान इंकू कोल (42 वर्ष) पिता फगूना कोल के रूप में हुई है, जो पेशे से एक टेंट कर्मचारी था.
सुबह जब परिजनों ने दरवाजा खोला तो उन्होंने इंकू को खून से सना हुआ पड़ा देखा.घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची मैहर थाना पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को सिविल अस्पताल मैहर भेजा, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतक के पिता फगूना कोल ने आशंका जताई है कि उनका बेटा टेंट के काम के दौरान किसी ऊंचाई से गिर गया होगा, जिसके बाद उसके साथियों ने डर के कारण शव घर के दरवाजे पर छोड़कर भाग गए.उन्होंने कहा कि इंकू टेंट हाउस में काम करता था और परिवार का एकमात्र सहारा था.उसकी दो शादियां हुई थीं, लेकिन दोनों पत्नियां विवाद के चलते घर छोड़कर चली गई थीं.
परिजनों के अनुसार, इंकू कोल सीधा-सादा स्वभाव का व्यक्ति था और उसका किसी से कोई विवाद नहीं था.घटना रविवार और सोमवार की रात के बीच की बताई जा रही है.
पुलिस जांच में जुटी
मैहर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इंकू कोल के साथ उस रात क्या हुआ और कौन लोग उसके साथ थे.फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.शव मिलने से क्षेत्र में मातम का माहौल है.