हरियाणा के फरीदाबाद में एक पुलिसकर्मी से एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर ने बदसलूकी और उनकी नाक तोड़ दी. जब पुलिसकर्मी ने उन्हें शराब पीने से मना किया तो उन्होंने पुलिसकर्मी के साथ ही मारपीट कर दी. मना करने पर दोनों युवक भड़क गए और दोनों ने पुलिसकर्मी की मुक्का मारकर नाक तोड़ दी. इसके बाद सूरजकुंड थाने की पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
घायल पुलिसकर्मी सेक्टर 46 पुलिस चौकी में तैनात हैं. शनिवार रात को वह गश्त पर निकले थे. उनके साथ उनके साथी नरेंद्र भी थे. दोनों गश्त पर सेक्टर 45 की हुड्डा मार्केट के पास गए थे. तभी उन्हें देखकर दो युवकों ने भागना शुरू कर दिया. सलीम और नरेंद्र ने उनका पीछा किया और वह दूर तक दोनों के पीछे दौड़े, लेकिन वह दोनों युवक हाथ नहीं लग पाए.
प्राइवेट इंस्टीट्यूट में प्रोफेसर हैं दोनों आरोपी
ऐसे में नरेंद्र और सलीम वापस लौट रहे थे कि तभी उन्होंने बाजार में एक कार में दो युवकों को देखा, जो गाड़ी के अंदर शराब पी रहे थे. सलीम ने उनसे कहा कि यहां अपराधी घूमते रहते हैं. इसलिए आप लोग घर चले जाइए. पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने अपना नाम माधो और कुणाल बताया और कहा कि वह एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट में प्रोफेसर हैं.
पुलिसकर्मी की मुक्का मारकर नाक तोड़ दी
सलीम ने जब उन्हें घर जाने के लिए तो वह भड़क गए और उन्होंने सलीम की नाक पर मुक्का मारकर उनकी नाक तोड़ दी. इसके बाद नरेंद्र ने बाकी पुलिसकर्मियों को मौके पर बुलाया और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि दोनों प्रोफेसर सेक्टर 45 में ही किराए पर मकान लेकर रहते हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के गौशाला चौराहे पर रविवार को एक युवक के साथ पुलिस ने बर्बरता की. युवक की पिटाई की गई. मामले में किदवई नगर चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी पर आरोप है कि उन्होंने ओवर स्पीडिंग के नाम पर एक युवक को चौकी लेकर आए और पीट दिया. इस घटना का वीडियो युवक के साथी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद डीसीपी साउथ ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया.