Left Banner
Right Banner

शेखपुरा में शराब बनाने का विरोध करने पर हमला, दो लोग घायल, एक की हालत गंभीर

शेखपुरा:  सूरदासपुर गांव में रविवार रात शराब बनाने का विरोध करने पर शराब कारोबारियों ने दो लोगों पर हमला कर दिया. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई. हमले में दोनों लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान लाल वंशी दाढ़ी के पुत्र विलास दाढ़ी और रवि राम के पुत्र कौशल कुमार के रूप में हुई है. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घायल विलास दाढ़ी ने बताया कि उनके घर के पास कुछ शराब माफिया अवैध रूप से शराब बनाते हैं. इसके कारण पुलिस की छापेमारी के दौरान उन्हें भी बेवजह परेशानी झेलनी पड़ती थी. इसी कारण उन्होंने इसका विरोध किया, जिसके बाद आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया.

विलास ने बताया कि रोहित कुमार, सचिन कुमार और बुटाली कुमार समेत अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. वहीं, दूसरे पक्ष ने भी पहले पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है. नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित पक्ष से लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements
Advertisement