किशनगंज : जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 62,000 रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान उनके पास से 38.41 ग्राम स्मैक, 1.66 ग्राम MDMA जैसी मादक वस्तु, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और 3,680 रुपये नकद जब्त किए गए.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस्लामपुर की ओर से दो युवक दो मोटरसाइकिलों पर स्मैक लेकर पोठिया की ओर आ रहे हैं. सूचना मिलते ही पोठिया थाना पुलिस ने सशस्त्र बलों की मदद से इस्लामपुर-पोठिया मुख्य सड़क पर नाकाबंदी की और दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया.गिरफ्तार तस्करों की पहचान 26 वर्षीय शाहरुल, पिता जोहर आलम उर्फ कलुआ, निवासी पनासी (थाना पोठिया) और 23 वर्षीय अभय सिंघो, पिता द्विजेंद्र नाथ सिंघो, निवासी आम बागान कॉलोनी, थाना इस्लामपुर, उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है ताकि उनके नेटवर्क और अन्य लोगों तक पहुंच बनाई जा सके. बरामद मादक पदार्थों को जांच के लिए भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.