Left Banner
Right Banner

”मैं पवन सिंह का चमचा नहीं”… ज्योति सिंह के सपोर्ट में आए खेसारी, बोले: भाभी पर दया आती है

Khesari On Pawan Singh-Jyoti Controversy: भोजपुरी स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. उनका अपनी पत्नी ज्योति सिंह से विवाद बढ़ता ही जा रहा है. शो ‘राइज एंड फॉल’ में जाने से पहले ही दोनों के बीच लड़ाई चल रही थी. लेकिन मामला तब और गरमा गया, जब वो पवन सिंह से लखनऊ मिलने पहुंचीं. जहां एक्टर ने पत्नी के खिलाफ पुलिस बुला रखी थी. अब एक बार फिर ज्योति सिंह ने सुसाइड करने की बात कही है. अब दोनों के इस मुद्दे पर खेसारी लाल यादव का रिएक्शन वायरल हो रहा है. जिसमें वो काफी कुछ कहते नजर आए हैं.

दो दिन पहले ही   ज्नेयोति सिंह  इंस्टाग्राम एक पोस्ट लिखा. जिसमें क्लियर कहा था कि- पवन सिंह से मिलने उनके लखनऊ वाले घर में जाएंगी. इस उम्मीद के साथ वो गईं कि पति पवन सिंह उनसे मिलेंगे. पर ऐसा नहीं हुआ और उन्हें घर में एंट्री भी नहीं मिली. ज्योति ने वीडियो बनाकर दिखाया कि वहां पुलिस भी मौजूद है, साथ ही बताया कि पवन सिंह ने उनके लिए FIR करवाई है.

खेसारी लाल यादव ने क्या कहा?

हाल ही में खेसारी लाल यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कहा कि- ”भाभी का इतना बड़ा अपराध तो नहीं हैं. आप इतने लोगों को माफ कर सकते हैं, तो उन्हें भी माफ कीजिए.” आगे वो कहते हैं कि ”हम चाहते हैं कि हमारे घर में भतीजा आए. वो मेरी बहन नहीं है, लेकिन एक बेटी हैं. उस महिला को जब मैं अपनी बेटी के नजरिए से देखता हूं, तो सोचता हूं, अगर मेरी बेटी के साथ ऐसा होता तो…” यहां तक बोल दिया कि इंसान किस हद तक गिर सकता है. दया आती है भाभी पर.

Advertisements
Advertisement