सीधी : जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां सीधी शहर के अंदर क्रमांक एक के हॉस्टल मैथिली बालिका छात्रावास में 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा को खिड़की से लटकता हुआ देखा गया यह घटना 4:00 के आसपास घटित हुई.
मृतिका कल्पना जायसवाल पिता राम कृपाल जायसवाल निवासी ग्राम पैगम्मा थाना बहरी जो सीधी जिले के शहर में स्थित मैथिली बालिका छात्रावास क्रमांक एक में एक कमरे में अपने पांच अन्य सहेलियों के साथ रहती थी तथा वह कक्षा ग्यारहवीं में एग्रीकल्चर विषय से अध्यनरत थी घटना के समय रविवार होने की वजह से उसकी दो अन्य सहेलियां छुट्टी में घर गई हुई थी तथा दो बाजार गई हुई थी.जब सहेलियां बाजार से वापस लौटी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था.
सबसे संदेहास्पद यह है कि वही बगल की दीवाल में यह भी लिखा था कि शब मरोगे तथा उसका सब अभी दुपट्टे से लटकता हुआ खिड़की से महज 4:30 फीट में मिला है तथा उसका आधे से अधिक भाग जमीन में रखा हुआ था.
मृतका के साथ में रह रही संतोषी सेन एवं हॉस्टल इंचार्ज अमृता सिंह ने बताया कि मृतिका का किसी से कोई बात विवाद नहीं था तथा वह शांत प्रवृत्ति की छात्रा थी.वहीं दूसरी ओर अमृत का के बाबा पुरुषोत्तम जायसवाल ने बताया कि जिस तरह से संदिग्ध परिस्थितियों में मृतका का सब मिला है ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता यह हत्या है या आत्महत्या.
इस पूरे मामले को लेकर के कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि प्रथम दृश्य यह आत्महत्या का मामला लगता है जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी.