Left Banner
Right Banner

केला लदा ट्रक पलटा तो मच गई लूट! एनएच-30 पर लोगों ने भर लिए थैले!

मैहर : केला लदा ट्रक पलटा, स्कूली छात्रा सहित तीन घायल: एनएच-30 पर मची केले की लूट, सामने आए बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा मैहर-रीवा रोड राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर ग्राम लखवार के पास सोमवार को केला लदा तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक AP02TE अ4369 अनियंत्रित होकर पलट गया.

इस हादसे में स्कूल जा रही एक छात्रा सहित ट्रक के चालक और खलासी घायल हो गए. घटना के बाद सड़क पर बिखरे केले को लूटने की होड़ मच गई, जिसमें लोग अपने रिश्तेदारों को केले बांटते हुए दिखाई दिए.

यह घटना मैहर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखवार गांव के पास हुई। ट्रक चालक कमलेश साकेत (45 वर्ष), निवासी लालपुर, अमरपाटन ने बताया कि वह ट्रक में केला लोड कर अमरपाटन की ओर जा रहे थे.इसी दौरान सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल कोबचाने के प्रयास में उन्होंने ट्रक को मोड़ा, जिससे तेजरफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.

दुर्घटना के समय साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा सोनम यादव (19 वर्ष) भी ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गईं.घायलों का इलाज जारी दुर्घटना होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस की मदद से घायल छात्रा सोनम यादव, ट्रक चालक कमलेश साकेत और ट्रक खलासी को मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया.सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों घायलों का इलाज किया.डॉक्टरों के अनुसार, सभी को सामान्य चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के बाद अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है.

ट्रक पलटने से सड़क के किनारे और NH-30 पर भारी मात्रा में केला बिखर गया.हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और केले की लूट मच गई. लोग बोरियों और थैलों में भरकर केले ले जाते दिखे और कई लोग अपने रिश्तेदारों को भी केले बांटते नजर आए.इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ.

Advertisements
Advertisement