Left Banner
Right Banner

नीमराना में PM विकसित भारत रोजगार योजना के तहत जॉब फेयर, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर

बहरोड़: नीमराना प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की जानकारी और लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) क्षेत्रीय कार्यालय अलवर की ओर से 6 अक्टूबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र दौलतसिंहपुरा नीमराना में रोजगार मेला आयोजित किया गया.

इस अवसर पर बताया गया कि योजना का लाभ 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच नियुक्त कर्मचारियों को मिलेगा. योजना के तहत सरकार नए कर्मचारियों की नियुक्ति को बढ़ावा देने के लिए लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का बजट दे रही है. इसमें पहली बार ईपीएफओ में पंजीकृत होने वाले कर्मचारियों को 15,000 रुपये तक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

योजना की मुख्य बातें

  • नौकरी से जुड़ने के 6 माह बाद प्रोत्साहन राशि.
  • 12 माह की सेवा पूर्ण करने पर अतिरिक्त लाभ.
  • ईपीएफओ में पंजीकृत कंपनियों को प्रति कर्मचारी 1000 से 3000 रुपये प्रतिमाह तक प्रोत्साहन.
  • अधिकतम 2 वर्ष तक लाभ उपलब्ध रहेगा.

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि यह योजना युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर है और इससे उद्योगों को भी कुशल कार्यबल मिलेगा.

इस अवसर पर क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन अलवर के प्रवर्तन अधिकारी विजय कुमार मीणा, संजीव गुप्ता, चन्द्रवीर गुर्जर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के समूह अनुदेशक रामकिशन मीणा, वरिष्ठ अनुदेशक छत्रपाल यादव सहित अन्य अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.यह योजना युवाओं को रोजगार दिलाने और उद्योगों को सहयोग देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.

Advertisements
Advertisement