मऊगंज: जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोठार में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 50 वर्षीय वेद प्रकाश पटेल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान वेद प्रकाश पटेल पिता स्वर्गीय रामानुज पटेल के रूप में हुई है. परिवार और गांव में इस घटना के बाद शोक का माहौल है. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम के समय वेद प्रकाश की पत्नी घर के अंदर खाना बना रही थीं. जब काफी देर तक वेद प्रकाश नजर नहीं आए, तो उन्होंने घर में तलाश शुरू की. एक कमरे में जाकर देखा तो वेद प्रकाश फांसी के फंदे पर लटके हुए थे. यह दृश्य देखकर पत्नी की चीख निकल गई. उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही नईगढ़ी थाना प्रभारी के निर्देश पर प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्यवाही पूरी की. रात में ही शव को नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डॉ. आर. के. पाठक की देखरेख में पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई.
परिजनों ने बताया कि वेद प्रकाश शांत और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे. उनका दो बेटा और एक बेटी है, तीनों इस समय रीवा में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि परिवार में किसी तरह का विवाद या तनाव नहीं था, जिससे आत्महत्या का कारण रहस्यमय बना हुआ है.
प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या के पीछे क्या वजह रही, इसकी जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.