टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर लगी चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे पंत अब रणजी ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की टीम से 25 अक्टूबर से दिल्ली में खेले जाने वाले मुकाबले में हिस्सा ले सकते हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक गेंद ऋषभ पंत के पैर के अंगूठे पर लगी थी, जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था। इस वजह से वह एशिया कप और वेस्टइंडीज सीरीज से भी बाहर रहे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल उनके फिटनेस टेस्ट की जांच कर रही है। अगर पंत को मेडिकल क्लीयरेंस मिल जाता है तो वह दिल्ली टीम की कप्तानी भी संभाल सकते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जल्द ही पंत के पैर की स्थिति का आकलन करेगा। बीसीसीआई नहीं चाहती कि पंत की वापसी में कोई जोखिम उठाया जाए, इसलिए उन्हें खेलने से पहले पूरी तरह फिट होना जरूरी है। फिलहाल उनके रणजी के पहले राउंड में खेलने की संभावना कम मानी जा रही है, लेकिन दूसरे राउंड से वह टीम में लौट सकते हैं।
भारत को 14 नवंबर से घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर पंत समय पर फिट हो जाते हैं तो उनके टीम इंडिया में शामिल होने की पूरी संभावना है। वर्तमान में उनकी जगह युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को मौके दिए जा रहे हैं, जिन्होंने सीमित अवसरों में अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है।
पंत की मैदान पर वापसी का इंतजार न सिर्फ टीम प्रबंधन को है, बल्कि फैन्स भी उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी और ऊर्जा से भरे खेल को देखने के लिए उत्साहित हैं। क्रिकेट जगत अब उनकी रणजी ट्रॉफी में संभावित वापसी पर नजरें गड़ाए बैठा है, जिससे उनकी टीम इंडिया में दोबारा एंट्री का रास्ता साफ हो सकता है।