Left Banner
Right Banner

जम्मू-कश्मीर: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, पूर्व उप मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता का कटा टिकट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां जमकर पसीना बहा रही हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. आरएस पठानिया उधमपुर पूर्व से, नसीर अहमद लोन बांदीपोरा से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता का टिकट काट दिया है और बाहु सीट से उसने विक्रम रंधावा को टिकट दिया है.

बीजेपी ने करनाह से मो. इदरीस करनाही, हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावरी से अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान, ऊधमपुर से आर एस पठानिया, कठुआ से डॉ. भरत भूषण, बिश्नाह से राजीव भगत, बाहु से विक्रम रंधावा और मढ़ से सुरिंदर भगत को टिकट दिया है.

 

बीजेपी ने किया क्या-क्या वादा?

वहीं, बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा अगर इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाती है तो मेट्रो कनेक्टिविटी और मनोरंजन पार्क स्थापित किए जाएंगे.बीजेपी हर परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला को हर साल 18,000 रुपए देने के लिए ‘मां सम्मान योजना’ लाएगी. बीजेपी हर साल उज्ज्वला योजना के तहत दो मुफ्त सिलेंडर देगी. प्रगति शिक्षा योजना के तहत, बीजेपी कॉलेज के छात्रों को यात्रा भत्ते के रूप में प्रति वर्ष 3,000 रुपए देगी.

Advertisements
Advertisement