Left Banner
Right Banner

बलौदाबाजार-भाटापारा में गिरी आसमानी बिजली, 7 लोगों की मौत, 3 लोग झुलसे

छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग जख्मी हो गए. इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि बलौदाबाजार भाटापारा जिले में आसमानी बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई.

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम मोहतारा गांव में हुई जब हादसे में जान गंवाने वाले लोग एक खेत में काम कर रहे थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये लोग भारी बारिश के बीच अपने खेत के पास एक तालाब के किनारे इकट्ठा हुए थे और इसी दौरान बिजली गिर गई.

हादसे में मरने वालों की पहचान मुकेश (20), टंकर साहू (30), संतोष साहू (40), थानेश्वर साहू (18), पोखराज विश्वकर्मा (38), देव दास (22) और विजय साहू (23) के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में तीन घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि अभी दो दिनों पहले दंतेवाड़ा जिले में अर्धसैनिक बल के एक नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र पर बिजली गिरने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवानों की मौत हो गई थी.

Advertisements
Advertisement