सूरत के लालगेट इलाके के सैयदपुरा क्षेत्र में गणेश उत्सव के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक गणेश पंडाल पर पथराव की घटना से इलाके में तनाव फैल गया. इस घटना के बाद स्थानीय हिंदू समुदाय में भारी आक्रोश देखा गया, जिसके बाद सैकड़ों लोग विरोध जताने के लिए सैयदपुरा पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए. तनाव को देखते हुए मौके पर स्थानीय विधायक भी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की गई. गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जानकारी दी कि मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 27 अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देने में शामिल थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पथराव एक शरारती युवक ने किया था. उसने कथित तौर पर गणपति मंडप पर पत्थर फेंके थे. इस घटना के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव किया और कड़ा विरोध जताया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रशासन ने हालात पर करीबी नजर रखी हुई है.
#Surat pic.twitter.com/5rW8GYl4hq
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) September 9, 2024
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “आज सूरत के सैयदपुरा इलाके में गणेश पंडाल पर पथराव की खबर सामने आई थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा, इस घटना को भड़काने और बढ़ावा देने में शामिल 27 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच अभी चल रही है और सूरत के सभी क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जो भी शांति भंग करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
Gujarat: Massive Ops by state police in Surat throughout the night. 27 Radicals and miscreants responsible for attacking Ganpati idol and Pandal arrested and serviced before first ray of sun https://t.co/87t5C07DNR pic.twitter.com/sYDxOAcMdl
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 9, 2024
प्रशासन ने पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और पुलिस गश्त तेज कर दी गई है. हिंसा या और तनाव को रोकने के लिए पुलिस बल लगातार क्षेत्र में मौजूद है. फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इस घटना के बाद से सूरत के अन्य इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.