नाना के साथ शिवघाट नदी घूमने गया था 8 साल का मासूम, अचानक पैर फिसलने से नदी में डूबने से हुई मौत

मरवाही थाना क्षेत्र में अपने नाना के साथ नदी में घूमने गए 8साल के नाती की नदी में डूबने से मौत हो गई दरअसल मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है. जहां शिवघाट नदी में डूबने से 8 साल के मासूम की मौत हो गई है. मासूम की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है.

मिली जानकारी के अनुसार 8 साल का मासूम अंशु केंवट सिवनी गांव से अपने नाना लालमन केवट के साथ शिवघाट नदी घूमने निकला था. इसी दौरान अचानक पांव फिसलने से नदी में मासूम डूब गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक मासूम की सांसे थम गई थी. वही मामले की सूचना पर मरवाही पुलिस मर्ग कायम कर आगे कार्यवाही में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement