बागेश्वर धाम पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ‘पगले’ ने दिया अनोखा गिफ्ट, तरबूजे पर कलाकारी देख लोग कर रहे तारीफ

राजस्थान में एक कलाकार ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का तरबूज पर चित्र उकेरा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. यह कारनामा उदयपुर के होटल शेफ हर्षवर्धन सिंह शक्तावत ने किया. उन्होंने तरबूज पर गुरु ब्रह्मेशानंद की तस्वीर उकेर कर सबको चौंका दिया था. अब उन्होंने बागेश्वर बाबा की भी कमाल की तस्वीर तरबूज पर बना डाली है.

दरअसल, हर्षवर्धन सिंह शक्तावत उदयपुर से करीब 56 किलोमीटर दूर हींता गांव के रहने वाले हैं और उदयपुर के होटल लेक एंड में शेफ हैं. उनके पिता भगवान सिंह किसान हैं और उनकी एक बहन भी है. हर्षवर्धन बताते हैं कि उन्हें अपने सीनियर्स मनोज सिंह नेगी और चेनसिंह झाला से बहुत प्रोत्साहन मिला था. करीब एक साल पहले उन्होंने इस कला की शुरुआत की थी.

तरबूज पर उदयपुर के कलाकार ने उकेरा बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का चित्र.

हर्षवर्धन को सीनियर शेफ ने सिखाई ये कला

उनके होटल के सीनियर शेफ ने उन्हें ये खास कला सिखाई है. तब से वह तरह-तरह की कलाकृतियां बना रहे हैं. हर्षवर्धन ने कहा कि मैं बाबा बागेश्वर से कभी मिला तो नहीं हूं, लेकिन उनसे मिलने की बहुत इच्छा है. मैं बाबा से बहुत प्रभावित हूं. हिन्दू राष्ट्र के उनके प्रयास बहुत अच्छे हैं. मैं सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करता हूं, तभी से यह करने की मेरी इच्छा थी.

चर्चाओं में कलाकारी

दरअसल, होटल में भी इस तरह की कलाकारी की खूब चर्चा है. सोशल मीडिया पर भी उनकी यह कलाकृति खूब वायरल हो रही है. हर्षवर्धन सिंह ने हाल ही में विनेश फौगाट, नीरज चोपड़ा के साथ कारगिल विजय दिवस के लिए भी खास कलाकृतियां बनाई हैं. फिलहाल बाबा की इस नई तस्वीर की खूब चर्चा हो रही है. बता दें बाबा की समय-समय पर ऐसी कई बातें चर्चा में रहती रही हैं.

Advertisements