वडोदरा शहर के सामा इलाके में नर्मदा नहर में सोलर सफाई कर रहे युवक के डूबने की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस विभाग तुरंत मौके पर पहुंच गई. इस घटना में अब पता चला है कि यह घटना उस वक्त हुई जब सफाई करते समय युवक ने अचानक सोलर पैनल तोड़ दिया. पुलिस और अग्निशमन विभाग ने युवक की तलाश शुरू कर दी है.
प्राप्त विवरण के अनुसार, वडोदरा शहर के छानी समा के पास डोमिनोज़ नहर पर सोलर पैनल की सफाई करते समय युवक नहर में डूब गया. इस युवक की उम्र 31 साल है और इसका नाम चंद्रेश अग्रवाल है. अग्निशमन एवं पुलिस को सूचना मिली कि युवक कल शाम नहर के ऊपर लगे पैनल की सफाई करते समय गिरे सोलर पैनल के टूट जाने से डूब गया है. युवक एक निजी ठेकेदार के लिए काम करता था और परिवार का आरोप है कि वह कई समय से सोलर पैनल की सफाई कर रहा था. लेकिन एक भी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
चूंकि यह युवक अग्रवाल समाज का है, इसलिए बड़ी संख्या में समाज के लोग सामा नहर पर पहुंच गए. इस घटना की जानकारी वॉर्ड नंबर 2 के पार्षद महावीर सिंह राजपुरोहित को दी गई तो वे तुरंत पहुंचे और ऑपरेशन अभी भी जारी है. छानी टीपी 13 अग्निशमन विभाग द्वारा अभी भी युवक की तलाश की जा रही है. परिजन लापरवाही के कारण युवक के नहर में डूबने का आरोप लगा रहे हैं.
इसकी जांच करने वाले पीएसआई जे.टी. ऐसा कहा था देसाई ने पुलिस को कल रात 11:45 बजे के बाद सूचना मिली कि एक युवक सामा डोमिनोज नहर में डूब गया है. इस घटना की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को देने पर अग्निशमन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी रात खोजबीन के बाद भी युवक का अभी तक पता नहीं चल सका है. अग्निशमन विभाग द्वारा अभी भी तलाश की जा रही है.