शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने हत्या कर दफनाया शव

नागपुर 24 वर्षीय एक युवती का शव रामटेक के अंबाला के पास आमगांव परिसर की टेकरी से बरामद किया गया. प्रेमी महेश केशव वलसकर ने 17 अगस्त को उसकी हत्या कर शव को टेकरी पर जमीन में दफना दिया था.

पुलिस के मुताबिक महेश वलसकर और युवती के बीच प्रेम संबंध थे. महेश ने अपनी दूध पाउडर बनाने की कंपनी में प्रिया को 6 साल पहले काम पर रखा था. युवती गोधानी में अपने परिवार से अलग रहती थी. महेश ने रामटेक में रिसॉर्ट का कारोबार भी शुरू किया था. युवती यहां भी अक्सर यहां आया करती थी. प्रेम संबंधों के चलते वह गर्भवती हो गई. तब महेश ने उसका गर्भपात करा दिया था.

युवती 16 अगस्त से लापता थी. उसका फोन भी बंद आ रहा था. उसकी मां ने गोधनी में उसके कमरे पर पहुंची तो कमरा बंद होने पर मां ने मनकापुर थाने में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. जांच पड़ताल में पुलिस महेश तक पहुंची. पुलिस ने महेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया.

पूछताछ में महेश ने बताया कि युवती उस पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी. अंबाला स्थित रिसॉर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद युवती का शव जमीन में दफना दिया गया था. जिसे पुलिस ने बुधवार को बाहर निकाला.

बुधवार को नागपुर पुलिस ने युवती का जमीन में दफनाया हुआ शव बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी महेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच मानकापुर पुलिस की टीम कर रही है.

Advertisements
Advertisement