कहते हैं कि प्यार एक खूबसूरत एहसास होता है, लेकिन अगर यही प्यार अवैध संबंध के रूप में तब्दील हो जाए तो इसका भयावह रूप देखने को मिलता है. कुछ ऐसा ही वाकया झारखंड के साहिबगंज जिला में देखने को मिला. यहां गांव वालों ने चार बच्चों की मां को किसी दूसरे युवक संग आपत्तिजनक हालत में उसके बेडरूम से रंगेहाथों पकड़ा. फिर क्या था, दोनों को घसीटते हुए बाहर लाया गया. फिर जूतों की माला पहनाकर उन्हें सड़क पर घुमाया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
प्रेमी युगल का वीडियो वायरल होने के बाद साहिबगंज जिला की पुलिस हरकत में आई. पुलिस अब आरोपियों की पहचान कर उनकी धर पकड़ में जुट गई है. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि Tv9 भारतवर्ष नहीं करता है. मामला मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में बच्चा पंचायत के एक गांव का है. जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाली एक 40 वर्षीय शादीशुदा महिला का चक्कर गांव के ही एक युवक से चल रहा था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
महिला के चार बच्चे हैं और पति दूसरे राज्य में नौकरी करता है. महिला अपने प्रेमी से छुप-छुप कर मिलती थी. लेकिन इसी बीच लोगों को दोनों के अफेयर की भनक लग गई. एक दिन प्रेमी उसके घर आया. गांव वालों ने तब दोनों को बेडरूम में रंगेहाथों रोमांस करते पकड़ लिया. दोनों को गांव वाले घसीटते हुए बाहर लाए. पहले तो उन्हें पीटा फिर जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया.
15 से 20 लोगों पर FIR
इस दौरान गांव वालों ने ढोल-नगाड़ा भी बजाया. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जब पुलिस तक यह वीडियो पहुंचा तो उन्होंने इसे जांच के लिए भेज दिया. एक चौकीदार ने मामले में FIR भी दर्ज करवाई. पुलिस ने 15 से 20 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
क्या कहा एसपी ने?
साहिबगंज जिला के एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया- मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र में एक युवक और शादीशुदा महिला को अपमानित करने का मामला प्रकाश में आया है, जिसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है. इसकी जांच के लिए एसडीपीओ साहिबगंज के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है. मामले में कार्रवाई जारी है.