Left Banner
Right Banner

UP: बीएसपी नेता ने क्लीनिक में किया रेप और डॉक्टर ने बनाया अश्लील वीडियो, नर्स ने भी दिया साथ

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में क्लीनिक में एक महिला से रेप के मामले में अब पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी के नेता और डॉक्टर समेत कुल चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि 32 साल की महिला के साथ रेप के मामले में ये केस दर्ज किया गया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर पर घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने का भी आरोप है, लेकिन उन्होंने इसे “निराधार” बताया है और दावा किया है कि महिला कभी उनके क्लिनिक में नहीं आई थी. पुलिस के मुताबिक, 9 सितंबर को महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी.

पीड़िता ने कहा था कि चार महीने पहले वह बीमार पड़ गई और फिर उसने अपने गांव के वासुलीदीन नाम के एक व्यक्ति से संपर्क किया जो उसे डॉ. शकील अहमद के क्लिनिक में ले गया. एएसपी (ग्रामीण) राम अर्ज ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा, क्लिनिक में, उसे एक नर्स द्वारा इंजेक्शन लगाया गया जिसके बाद वह बेहोश हो गई.

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि वासुलीदीन ने उसके साथ बलात्कार किया, जबकि अहमद ने इस कृत्य का वीडियो रिकॉर्ड किया. एएसपी ने कहा कि बाद में जब उसने वासुलीदीन के बेटे अजीम से घटना की शिकायत की तो उसने उसके साथ मारपीट की.

पुलिस ने बताया कि मामले में वासुलीदीन, अजीम, अहमद और नर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में जो एफआईआर दर्ज की है उसमें धारा 64 (बलात्कार), 123 (अपराध करने के इरादे से जहर आदि के माध्यम से चोट पहुंचाना), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करना) के तहत दर्ज की गई है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(3) (आपराधिक धमकी) और 61(2) (आपराधिक साजिश में भाग लेना) को भी जोड़ा गया है.

बता दें कि बीएसपी के जिस नेता पर रेप का आरोप लगा है उसने 2022 के राज्य विधानसभा चुनावों में चांदपुर से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ था और हार गया था. उसने खुद को चांदपुर विधानसभा क्षेत्र का वर्तमान बसपा प्रभारी भी बताया.

अहमद ने न्यूज एजेंसी को बताया, ‘मैं उस महिला को नहीं जानता और वह कभी मेरे क्लिनिक में नहीं आई, हमारे पास मरीजों के रिकॉर्ड हैं और क्लिनिक सीसीटीवी की निगरानी में है यह मामला झूठा है. इस मामले में राजनीतिक साजिश हो सकती है.’

Advertisements
Advertisement