Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव मधुबनी में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं से मिलने और उनका आभार जताने के लिए निकले हैं. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा.
Tejashwi Yadav Replied to Prashant Kishor: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों यात्रा पर निकले हैं. बीते शुक्रवार (13 सितंबर) की रात वे मधुबनी पहुंचे और सर्किट हाउस में रुकने के बाद शनिवार (14 सितंबर) की सुबह पत्रकारों से बात भी की. तेजस्वी ने कहा कि वह सबसे निचले स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलने और उनका आभार जताने के लिए निकले हैं. तेजस्वी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस सवाल पर कि आपको प्रशांत किशोर बार-बार 9वीं फेल बता रहे हैं, इस पर तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा कि हर चुनाव में कोई नया आदमी सामने आ जाता है और कुछ भी कहता रहता है. हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं. इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं से संवाद का यही उद्देश्य है कि पार्टी में संगठन को और मजबूत किया जाए. आरजेडी नेता ने एनडीए पर भी हमला किया. कहा कि चार करोड़ लोगों के पलायन, बेरोजगारी और विशेष राज्य के दर्जा का एनडीए जवाब दे.
‘2-3 हजार या कम मार्जिन वाली सीटें जीतने पर है ध्यान’
तेजस्वी ने कहा कि मिथिलांचल, विशेषकर मधुबनी और उसके अगल-बगल का इलाका गरीब और पिछड़ा है. यहां भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 2.90 करोड़ जबकि वास्तव में बिहार के करीब 4 करोड़ लोग पलायन कर रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में काम के लिए जाते हैं. हम 2-3 हजार या कम मार्जिन वाली सीटें जीतने के लिए ध्यान दे रहे हैं. उसके लिए हम सभी धर्म, जाति और व्यवसाय के लोगों को जोड़ने निकले हैं.
एनडीए पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा, “यहां बाढ़ और गरीबी है, लेकिन पिछले 15 साल से मधुबनी और झंझारपुर के सांसद जो एनडीए से हैं, सोए हुए हैं. इस जिले के लोग भर-भरकर एनडीए को वोट देते हैं, जिसके कारण यहां अधिकतर विधायक और सांसद एनडीए के हैं. जनता को बदले में कुछ नहीं मिला और आज भी वो पुरानी समस्याओं से जूझ रहे हैं. ऐसी एनडीए की डबल इंजन की सरकार से क्या फायदा?”
तेजस्वी ने फिर दोहराया, सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हत्या, लूट, अपहरण, डकैती अब आम बात हो गई है. पुलिस केवल शराब के पीछे है. उसको दूसरे चीज से मतलब नहीं है. लोगों ने इस परिस्थिति के साथ जीना सीख लिया है. बिहार का प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे कम है, लेकिन यहां बिजली और अन्य सभी चीजों का रेट बढ़ गया है. हमारी सरकार बनेगी तो हम 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे.