इंदौर : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में संचालित स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में छात्रों को एक असाइनमेंट दिया गया, जो विवाद का कारण बन गया. कुछ छात्र व उनके पेरेंट्स ने आपत्ति जताई है कि कॉलेज के एक शिक्षक ने छात्रों से खुद अपनी मौत का मैसेज लिखने को कहा है. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि छात्रों को कुछ गलतफहमी हुई है.
फोटो के साथ श्रद्धांजलि मैसेज लिखने को कहा
डीएवीवी के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और आईआईपीएस में एक प्रोफेसर पर ये आरोप लगे हैं कि उन्होंने छात्र-छात्राओं को एक ऐसा असाइनमेंट दिया जिस पर अपनी ही मौत का संदेश लिखना था. असाइनमेंट लाइफ स्पैन एंड बिहेवियरल एस्पेक्ट पर चर्चा के लिए दिया गया था. असाइनमेंट में केवल मृत्यु की सूचना देना ही नहीं था बल्कि अपने फोटो के साथ श्रद्धांजलि संदेश भी लिखने को कहा गया. इस असामान्य टॉपिक वाले असाइनमेंट पर कुछ बच्चों के अभिभावकों ने आपत्ति दर्ज कराई. हालांकि, बच्चों का मामला होने के कारण कोई भी खुलकर सामने नहीं आया है लेकिन दबी जुबान में सभी ऐसे असामान्य टॉपिक पर विरोध दर्ज कर रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
असाइनमेंट विषय को पढ़ाई का हिस्सा बताया
प्रोफेसर द्वारा छात्रों को दिए गए असाइनमेंट मामले पर विवाद की स्थिति बनने के बाद डीएवीवी प्रबंधन शिक्षक के बचाव में उतर आया है. आईआईपीएस और स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स दोनों के एचओडी ने कहा, ” असाइनमेंट के केवल एक हिस्से को देखा जा रहा है. जबकि विषय बहुत बड़ा है और पढ़ाई का हिस्सा है. इसमें व्यक्ति के संपूर्ण जीवन को लेकर चर्चा होती है. इसके तहत बच्चों को जीवन के लक्ष्यों और इस बात पर विचार करने का मौका दिया कि वे मृत्यु के बाद दुनिया में किस तरह याद किए जाएंगे. हालांकि, असाइनमेंट देने वाले प्रोफेसर ने कहा है कि अगर किसी को इस बात से दुख पहुंचा है तो वे माफी मांगते हैं.”
प्रोफेसर से मांगा गया स्पष्टीकरण
विभाग के एचओडी प्रो. कन्हैया आहूजा ने कहा, ” अभिभावकों द्वारा की गई शिकायत और मामले में विवाद की स्थिति बनने के बाद विश्वविद्यालय के दोनों विभागों ने अब इस मामले में शिक्षक को तलब किया है. उनसे इस टॉपिक पर असाइनमेंट देने को लेकर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है. जवाब मिलने के बाद ही इस पर आगे की स्थिति तय की जा सकेगी.”