तुलसी का पौधा हर घर में होता है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है. माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहीं पर पॉजिटिव एनर्जी वास करती है. इसके साथ ही मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की भी कृपा बनी रहती है,जिससे घर परिवार में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे की जड़ों में शालिग्राम का वास होता है. ज्योतिष शास्त्र में भी तुलसी का पौधा और इसकी जड़ का काफी अधिक महत्व है. जानिए तुलसी के पौधे की जड़ और पौधे का किस तरह इस्तेमाल करके अपनी किस्मत को चमका सकते हैं.
अगर आपको किसी काम में लगातार असफलता मिल रही है तो थोड़ी सी तुलसी की जड़ लेकर गंगाजल से धो लें. इसके बाद इसकी विधिवत तरीके से पूजा कर लें. इसके बाद इसे पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें. इससे आपको लाभ मिलेगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आर्थिक संबंधी समस्याओं से परेशान हैं तो तुलसी को रोजाना सुबह जल चढ़ाएं और शाम को दीपक जलाएं. इसके साथ ही तुलसी की जड़ को लेकर चांदी की ताबीज में डालकर गले में पहन लें. इससे आपको लाभ मिलेगा और धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
अगर आपके घर या फिर ऑफिस में निगेटिव एनर्जी है तो तुलसी की जड़ की माला बना लें और इसे मंदिर या फिर किसी स्थान में रख दें. इससे आपको लाभ मिलेगा.
मन की शांति और तनाव मुक्त होने के लिए तुलसी की जड़ की माला बना लें. आप चाहे तो मार्केट से खरीद सकते हैं. इसे आप गले में हमेशा पहने रहें. इससे आपको लाभ मिलेगा. इसके साथ ही हर तरह की नकारात्मक ऊर्जा से भी बचाव होता है.