Left Banner
Right Banner

भाजपा में सियासी महाभारत, पूर्व मंत्री के बाद अब विधायक ने खोला केंद्रीय मंत्री के ख़िलाफ़ मोर्चा

छतरपुर  भाजपा में सियासी महाभारत मची हुई है, यहां टीकमगढ़ सांसद व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार का खुलकर विरोध सामने आने लगा है,और बयानबाजी भी हो रहीं है। बीते रोज जहां पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह भवर राजा ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोला था । वहीं अब छतरपुर विधायक ललिता यादव भी पूर्व मंत्री भंवर राजा के समर्थन में उतर आईं हैं। बता दें कि बीते रोज पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह भवंर राजा के साथ अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलामंत्री लालदीवान द्वारा केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार पर अपराधियों और विधायक के खिलाफत करने वालों को सांसद प्रतिनिधि बनाने का आरोप लगाया था। और पूर्व मंत्री भंवर राजा ने भी केंद्रीय मंत्री पर विधायकों के कार्यों व निधि में हस्तक्षेप करने के गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के द्वारा इनका जवाब दिया गया है, उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि कथरी ओढ़ कर घी पीने वाले शब्दों को नापतोलकर प्रयोग करना चाहिए, और कहा कि मैं कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा हूं कार्यकर्ताओं का अपमान नहीं होने दूंगा ,बीना की घटना इस बात का प्रमाण है,वही उन्होंने कहा आयातीत लोग अगर कार्यकर्ताओं का सर्टिफिकेट देने लगेंगे तो हमें किसी को सर्टिफिकेट देने की आवश्यकता नहीं है।
पीएमओ में शिकायत होने की बात को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएमओ में शिकायत करें, संगठन में शिकायत करें , यह अच्छी बात है, फिर तो बहुत सारी बातें निकाल कर आएंगी। वहीं सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर कहा कि वह मेरी पार्टी के कार्यकर्ता है, अगर अपराधी है तो इसको देखने का विषय कानून का है।
इस सियासी जंग में छतरपुर बिधायक ललिता यादव भी कूद पड़ीं हैं , उन्होंने भी साफ तौर पर कहा है की केंद्रीय मंत्री के द्वारा जो प्रतिनिधि बनाए गए हैं ,वह विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के एजेंट रहे हैं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन पर शराब के छापे भी पड़े, उनको भी सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है,यह उचित नहीं है ।लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा के विधायक परेशान हैं।

Advertisements
Advertisement