साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने साल 2023 में आई फिल्म ‘जेलर’ से तहलका मचा दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. अब सुपरस्टार अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इन दिनों रजनीकांत लोकेश कनागराज के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम पोर्ट में फिल्म की शूटिंग चल रही थी, लेकिन शूटिंग के बीच ही एक कंटेनर में आग लग गई. हालांकि अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में फिल्म क्रू बाल बाल बच गया.
हाल ही में रजनीकांत कुली के 40 दिन शूट शेड्यूल के लिए विशाखापट्टनम पहुंचे थे. फिल्म का शूट चल रहा था और अचानक ही पास के एक कंटेनर में आग गई, जिसकी वजह से शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा. हालांकि, इस आग में किसी को कोई चोट नहीं आई है और पूरी प्रोडक्शन टीम सुरक्षित है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
टर्मिनल क्रू ने धुआं देखते ही तुरंत उस पोर्ट की फायर सर्विस टीम को खबर दी और पांच दमकल गाड़ियां वहां आग बुझाने के लिए पहुंच गईं. ‘कुली’ की शूटिंग लोकेशन पास होने की वजह से कलाकार और क्रू इस घटना को लेकर काफी परेशान थे. हालांकि, आग को बुझाने के बाद टीम ने दोबारा फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है. विशाखापट्टनम पोर्ट पर हुई घटना के बाद फिल्म के सेट और आसपास की जगह को लेकर सेफ्टी पर सवाल खड़े हो गए हैं. बहरहाल, ‘कुली’ की टीम पूरी तरह से सेफ है और फिर से शूटिंग शुरू हो गई है.
लोकेश कनागराज के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान कैमियो करते दिख सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये 1995 की फिल्म ‘आतंक ही आतंक’ के बाद रजनीकांत के साथ आमिर खान की दूसरी फिल्म होगी.