कश्मीर के बारामूला से सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि आतंकी फायरिंग करने के बाद भागने की फिराक में था, लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे घेर लिया और तड़ातड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इससे आतंकी घायल हो गया और जमीन पर गिर गया. वह जैसे ही गिरा उसके हाथ से हथियार छूट गया, लेकिन उसने रेंगते हुए बंदूक उठाई, लेकिन सामने से आ रही गोलियों की बौछार से वह ढेर हो गया.
बता दें कि आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई थी. ये वीडियो भी उसी एनकाउंटर का है. बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में शनिवार को तीन आतंकवादी मारे गए थे. अधिकारियों ने इसे विधानसभा चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण सफलता बताया. उत्तरी कश्मीर जिले के पट्टन इलाके में चक टापर क्रीरी गांव में अभियान के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए सेना की 10 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडर ब्रिगेडियर संजय कन्नोथ ने कहा कि सुरक्षाबलों को क्रीरी में आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में इनपुट मिल रहे थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पीटीआई के मुताबिक संजय कन्नोथ ने कहा कि हमें खुफिया एजेंसियों से चक टापर में कुछ अज्ञात आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिली थी. इसके बाद संदिग्ध स्थान पर घेराबंदी की गई थी. ब्रिगेडियर कन्नोथ ने कहा कि एक खाली पड़ी इमारत में छिपे आतंकवादियों ने हमारी टुकड़ियों पर गोलीबारी की. इसके बाद हमने जवाबी गोलीबारी की. इलाकेकी घेराबंदी की गई और अतिरिक्त बल भेजा गया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने रातभर सैनिकों पर लगातार भारी गोलीबारी जारी रखी, जिसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया.
Baramulla encounter drone footage.Kabhi 🐖 ko m@ut ke Darr se bhagta dekha hai. Yaha Dekho. pic.twitter.com/8jKEkjQDld
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) September 15, 2024
सेना अधिकारी ने कहा कि सुबह भी अभियान जारी रहा. हमारे सैनिकों ने बहुत ही पेशेवर तरीके से आतंकवादियों से मुकाबला किया और नागरिकों की जान-माल को कोई नुकसान पहुंचाए बिना उन्हें मार गिराया.
ब्रिगेडियर कन्नोथ ने कहा कि अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया और बड़ी मात्रा में युद्ध-जैसी सामग्री बरामद की गई. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में आगामी संवेदनशील घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह अभियान काफी अहम है और सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी सफलता है.