Left Banner
Right Banner

गंदगी फैलाने पर नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई, नगर में मछली विक्रय करने वाले व्यापारी द्वारा नगर निगम ने लगाया 50 हजार रूपये का जुर्माना.

 

MadhyaPradesh :-  जबलपुर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देशानुसार खुले में मॉंस-मछली विक्रय करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. जहॉं पर आशिफ अंसारी के द्वारा आयशा नगर स्थित गोदाम के पास बिना लाईसेंस के मछली का थोक व्यवसाय करते पाए गये.क्षेत्र में गंदगी भी फैलाई जा रही थी.

 

जिससे मछली थोक व्यापारी आशिफ अंसारी के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 50 हजार रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गए तथा सामग्री भी जप्त की गयी.

 

इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल एवं संभाग क्रमांक 15 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्रराज, स्वच्छता निरीक्षक अनंत दुबे, प्रभारी स्वास्थ निरीक्षक के.एल अहिरवार, प्रभारी वार्ड  सुपरवाईजर सुरेश राय आदि के द्वारा ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड का निरीक्षण किया गया.

 

उन्होंने हिदायत दी कि बिना लायसेंस के व्यापार न करें तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने बताया कि अब यह कार्रवाई रहेगी लगातार जारी रहेगी.

 

 

 

Advertisements
Advertisement