शादीशुदा युवक ने पहले पत्नी की कलीग के साथ प्रेम संबंध बनाया फिर हत्या की, खुद भी दी जान देने की कोशिश

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर में एक युवक ने अपनी कथित प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया और खुद भी जान देने की कोशिश की. आरोपी ने अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला करने के बाद अपनी कलाई काट ली और तेलीबांधा झील में कूद गया.

प्रेमी ने प्रेमिका को मारा चाकू: रायपुर पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार शाम की है. युवक का नाम लोकेश्वर तारक और उसकी उम्र लगभग 25 साल है. सोमवार शाम 4 बजे के आसपास युवक ने 24 साल की कथित प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इससे पहले दोनों के बीच एक इमारत के बेसमेंट में काफी बहस हुई. दोनों के बीच बहस के बाद युवक ने प्रेमिका पर चाकू से हमला किया और खुद भी अपनी कलाई काट कर तेलीबांधा झील में कूद गया.

गंभीर घायल युवती की इलाज के दौरान मौत: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक गंभीर रूप से घायल युवती को पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. तेलीबांधा झील में कूदे युवक को बचाने एसडीआरएफ को बुलाया गया. बाद में एसडीआरएफ कर्मियों ने युवक को बचा लिया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और उस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया.

आरोपी प्रेमी गिरफ्तार:पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक शादीशुदा है. उसका मृत युवती के साथ संबंध था, जानकारी मिली कि मृतका उसकी पत्नी की सहकर्मी थी. आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और उस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. आगे की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement