‘राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द हो’, विदेश में दिए बयान पर भड़के रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मांग की है कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया जाए ताकि राहुल गांधी विदेश यात्रा के दौरान भारत का अपमान न कर पाएं. पालघर में प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही.

पालघर में सामाजिक न्याय राज्य मंत्री अठावले ने कहा, ”लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आरक्षण विरोधी बयान देना शोभा नहीं देता है. राहुल गांधी विदेशों में जाकर ऐसे बयान देकर भारत को बदनाम करते हैं. ऐसी टिप्पणियां करने से रोकने के लिए उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया जाना चाहिए. एक दिन कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो जाएगा लेकिन आरक्षण नहीं होगा.”

इससे पहले भी अठावले ने राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान पर आपत्ति जताई थी. आरक्षण पर दिए राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा था, “आरक्षण के बार में वहां जाकर चर्चा करने की जरूरत नहीं है. भारत में आरक्षण तब खत्म होगा जब नीचे से लोग ऊपर आएंगे.” उन्होंने ये भी कहा था कि जब भी राहुल गांधी बाहर जाते हैं देश के खिलाफ बोलते हैं.

Advertisements
Advertisement