बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक देखने को मिला है. दबंगों ने बुधवार रात फायरिंग करते हुए लगभग 80 घरों में आग लगा दी. हालांकि, पुलिस 25 से 30 घरों में आग लगाए जाने की पुष्टि कर रही है. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच कर कैंप कर रही है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भूमि विवाद को लेकर बवाल के बाद दलित बस्ती में आग लगा दी गई. भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ, इस दौरान मारपीट और आगजनी की भी घटना हुई. इसके बाद कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती की है, जहां झड़प हुई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना की सूचना मिलने के बाद नवादा सदर अंचल के अधिकारी विकेश कुमार सिंह, मुफस्सिल थाने की पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. देर रात तक अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं.
मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत कृष्णानगर में कुछ लोगों द्वारा घर में आग लगा देने के संबंध में नवादा पुलिस का आधिकारिक संस्करण।https://t.co/oasLsLu0gN@bihar_police @DMNawada @IgMagadh #nawadapolice#Nawada#नवादा pic.twitter.com/uN5yqmxpDx
— Nawada Police (@nawadapolice) September 18, 2024
बताया जाता है कि गांव में एक बड़े भूखंड पर फिलहाल दलित परिवारों का कब्जा है. इस जमीन पर कब्जा को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है. मामले की सुनवाई वरिष्ठ अधिकारियों के पास चल रही है. पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बुधवार की शाम अचानक दबंगों ने हमला कर दिया. मारपीट के साथ उनके घरों में आग लगा दी गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को भेजा गया है.
तेजस्वी ने बताया महा जंगलराज, महा दानवराज
नवादा की घटना पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान आया है. तेजस्वी ने इस घटना की तुलना महा जंगलराज, महा दानवराज, महा राक्षसराज से की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, ‘महा जंगलराज महा दानवराज महा राक्षसराज. नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगाई आग. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेखबर. गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा.’
घटना पर नवादा SDPO सुनील कुमार ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का लग रहा है. अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.