200 आंगनबाड़ी केंद्र बने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, 500 और बनेंगे

Uttar Pradesh: वाराणसी में 201 आंगनबाड़ी केंद्र मॉडल बन चुके हैं.जहां नौनिहालों को खेल-खेल में अक्षर ज्ञान कराया जा रहा है। इन केंद्रों के जीर्णोद्धार के साथ ऐसी सुविधाएं मुहैया कराई गई है, जिनसे बच्चे आसानी से सीख सकें। दिसंबर तक और 500 केंद्रों को मॉडल बनाया जाएगा.

जिला कार्यक्रम अधिकारी

(डीपीओ) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 3914 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें से 201 को मॉडल केंद्र के रूप में विकसित किया जा चुका है। 500 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्य चल रहा है, जिसे दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। दिसंबर तक जिले में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 700 हो जाएगी.

डीपीओ ने बताया कि मॉडलआंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए इनमें स्मार्ट टीवी, मनोरंजक खिलौने, दीवार पर ज्ञानवर्धक चित्र, टेबल और कुर्सियां उपलब्ध है। मॉडल केंद्रों में बच्चों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

Advertisements
Advertisement