Left Banner
Right Banner

रेडक्लिफ स्कूल के खिलाफ संस्कृति बचाओ मंच और हिंदू समाज ने किया उग्र प्रदर्शन, आरोपी रेहान को फांसी देने की मांग

भोपाल: 3 साल की मासूम छात्रा के साथ दरिंदगी के मामले में REDCLIFF SCHOOL BHOPAL के सामने आज कई संगठनों और कुछ पेरेंट्स द्वारा प्रदर्शन किया संस्कृति बताओ मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन करके स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की गई है. घटना स्कूल के क्लास रूम में हुई थी. आरोपी कर्मचारी कासिम रेहान को गिरफ्तार किया जा चुका है.

 

 

संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि रेड चीफ स्कूल की मान्यता निरस्त करने को लेकर प्रदर्शन किया गया है. कासिम रेहान का प्रतीकात्मक पुतला जलाया साथ यह मांग करी कि इस प्रकार के मध्य प्रदेश में जितने भी स्कूल है उन स्कूलों में जांच करना चाहिए. जहां मुस्लिम टीचर है, उनका अपराधी रिकॉर्ड तो नहीं है, इनको सभी को स्कूलों से बर्खास्त करना चाहिए स्कूल की मान्यता तत्काल निरस्त होनी चाहिए. इसकी लीज निरस्त होनी चाहिए. स्कूल की मान्यता रद्द नहीं होने तक संबंधित संस्था के बाहर प्रदर्शन जारी रहेगा मौके पर मौजूद रहे. एसडीएम ने स्कूल की मान्यता रद्द करने का आश्वासन दिया है.

Advertisements
Advertisement