वाराणसी: परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र को 10 बसे आवंटित की गई है.इनमें वोल्वो,स्कैनिया और स्लीपर बसें शामिल है.
आपको बता दें कि इन बसों को नई दिल्ली,आगरा,लखनऊ,कानपुर अयोध्या के लिए चलने पर विचार चल रहा है उम्मीद जताई जा रही है,कि नवंबर के पहले सप्ताह से यह चलने लगेगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दरअसल पहले रोडवेज से अनुबंध के आधार पर वोल्वो और स्कैनिया बसें चलती थी.कम स्टॉपेज आरामदायक सिटी समेत अन्य बेहतर सुविधाएं होने से इन अनुकूलित बसों की खास मांग थी वर्ष 2020 में कोविड-19 का प्रकोप शुरू होने के बाद इनका संचालन बंद हो गया। इसके बाद ये बसें नहीं चली। हालांकि इस समय बेहतर सुविधायुक्त पवन हंस, शताब्दी पिक सेवा और जनरथ बेसन का संचालन हो रहा है। अब शासन ने वोल्वो बस को फिर से चलने का फैसला किया है। इस बार से यह बसें परिवहन निगम की खुद की होगी इनका रीजनवार आवंटन कर दिया गया है। वाराणसी परिक्षेत्र को 10 मिली है। इनमें खास स्लीपर बसें होंगी.