CM नीतीश कुमार के जाते ही लूट ली गई मछलियां, अधिकारी बोले 45 हजार का हुआ नुकसान

बिहार के सहरसा में नीतीश कुमार का कार्यक्रम खत्म होते ही मछलियां लूट ली गईं. इस दौरान लोगों ने खूब हंगामा किया. साथ ही लोगों ने बायोफ्लॉक तोड़ दिया और सारी मछलियां उठा ले गए. इस दौरान लोगों ने कहा कि हम लोग नीतीश कुमार को देखने नहीं मछली लेने आए थे. वहीं, अधिकारियों ने कहा इस घटना से 45 हजार का नुकसान हुआ है.

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को सहरसा के दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने सहरसा में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले दिवारी स्थित मां विषहरी मंदिर का उद्घाटन किया. इसके बाद वे अमरपुर के लिए रवाना हो गए. उन्होंने अमरपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसका उन्होंने निरीक्षण किया.

युवाओं और बच्चों के हाथों में मछलियां

इस प्रदर्शनी में मत्स्य विभाग की ओर से बायोफ्लॉक लगाया गया था, जिसमें अनेक प्रजाती की मछलियां तैर रही थीं. वहीं, निरीक्षण के बाद जैसे ही नीतीश कुमार अपने हेलीकॉप्टर से हवा में उड़े, लोग मछलियों पर टूट पड़े. कुछ ही मिनटों में माहौल बदल गया. युवाओं और बच्चों के हाथों में मछलियां देखी गईं.

 

नीतीश कुमार को देखने नहीं, बल्कि मछली लेने आए

वहीं, युवाओं का कहना था कि वे नीतीश कुमार को देखने नहीं, बल्कि मछली लेने आए थे. साथ ही, बच्चे बायोफ्लॉक में घुसकर खूब मस्ती करते दिखे. बता दें कि बायोफ्लॉक मछली पालन एक ऐसी तकनीक है, जिसमें बायोफ्लॉक नाम के बैक्टीरिया का इस्तेमाल करके मछलियां पाली जाती हैं.

करीब 45 हजार रुपये का हुआ नुकसान

जिला मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि वहां मछली का डेमो रखा गया था. कार्यक्रम खत्म होने के बाद ग्रामीणों की भीड़ अचानक बायोफ्लॉक में घुस गई और न सिर्फ मछलियों को लूटा, बल्कि बायोफ्लॉक को भी नुकसान पहुंचाया. इस घटना से करीब 45 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

Advertisements
Advertisement