बेंगलुरु में दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसा केस सामने आया है. यहां शनिवार को किराए के घर में रहने वाली 29 साल की महिला महालक्ष्मी की लाश मिली. उसके शव के 30 से अधिक टुकड़े करके फ्रिज में रखे गए थे.
बेंगलुरु वेस्ट के एडिशनल पुलिस कमिश्नर एन सतीश कुमार ने कहा- घटना व्यालिकेवल पुलिस थाना क्षेत्र के मल्लेश्वरम इलाके की है. ऐसा लग रहा है जैसे हत्या 4-5 दिन पहले की गई है. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होंने बताया महालक्ष्मी दूसरे राज्य की रहने वाली थी, उसकी जानकारी निकाली जा रही है. पता चला है कि वो अपने पति से अलग हो गई थी. बीते 3 महीने से यहां किराए से रह रही थी. बेंगलुरु में एक मॉल में काम करती थी.
उसका पति शहर से दूर एक आश्रम में काम करता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वह भी मौके पर पहुंचा था. पुलिस के मुताबिक, जान-पहचान के व्यक्ति पर महिला की हत्या की आशंका है. मामले की जांच कराई जा रही है.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की हत्या कुछ दिन पहले की गई थी. संदिग्ध हत्यारे ने शव को कई टुकड़ों में काटा और उसे फ्रिज में रख दिया. कटे हुए बॉडी पार्ट से बदबू रोकने के लिए केमिकल का छिड़काव किया गया था. आरोपी महिला की हत्या करने के बाद घर में ताला लगाकर फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक, हत्या की शिकार महिला का फोन 2 सितंबर को बंद था. पुलिस जांच के मुताबिक उसी दिन हत्या की गई होगी.
Bengaluru, Karnataka: Police have recovered the body of a woman from a fridge in the Vyalikaval area, within the Central Bangalore police division pic.twitter.com/GgHmEl4XLg
— IANS (@ians_india) September 21, 2024
महालक्ष्मी की महिला दोस्त मेरी ने क्या कहा?
स्थानीय निवासी मेरी ने घटना के बारे में बताया कि, महालक्ष्मी नाम की महिला हाल ही में उसकी दोस्त बनी थी. हालांकि, वह ज्यादा बात नहीं करती थी और घर में अकेली रहती थी. मेरी ने बताया कि, कुछ दिनों तक महिला का बड़ा भाई वहां रहता था. उसके जाने के बाद वह घर में अकेली रह रही थी.
महालक्ष्मी शादीशुदा थी, अकेली रहती थी
उसने बताया कि, उसे अब पता चला कि, महालक्ष्मी शादीशुदा थी. मेरी ने आगे बताया कि, ‘महालक्ष्मी पांच महीने से यहां रह रही थी. वह सुबह साढ़े नौ बजे घर से निकल जाती थी और रात को दस बजे के बाद घर लौटती थी. मेरी ने बताया कि, आज उसकी मां और बड़ी बहन आई थीं. जब परिवार घर के अंदर घुसा तो उन्हें बदबू आने लगी. मां और बहन ने फ्रिज खोला तो चीख पड़ीं. जब पूछा गया कि क्या हुआ तो उन्होंने बताया कि शव को टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा गया है.”