Left Banner
Right Banner

क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगे 87 लाख रुपये, वॉट्सएप ग्रुप पर दिया था प्रॉफिट का लालच

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है. आरोप है कि इन लोगों ने 48 वर्षीय व्यक्ति से 87 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. आरोपियों ने पीड़ित से कहा था कि वे पैसों का क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) में इन्वेस्टमेंट (investment) करेंगे, जिसमें काफी प्रॉफिट होगा. इसी लालच में पीड़ित ने पैसे दे दिए और धोखाधड़ी का शिकार हो गया. इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित शख्स को मई 2023 से एक वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ा था. ये वॉट्सएप ग्रुप USDT (क्रिप्टोकरेंसी) खरीदने के नाम पर बनाया गया था. इसमें पोस्ट शेयर करके आरोपी भारी प्रॉफिट का लालच देते थे.

 

लालच में आकर पीड़ित आरोपियों के जाल में फंस गया. इसके बाद आरोपी ठगों ने उसे अलग-अलग आईडी पर कुल 87,48,141 रुपये का ट्रांसफर करने के लिए कहा. इतनी रकम जब ट्रांसफर हो गई तो आरोपियों ने पीड़ित के कॉल्स रिसीव करना ही बंद कर दिया.

कॉल्स का कोई जवाब न मिलने पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद वह मामले की शिकायत करने साइबर पुलिस के पास पहुंचा. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है. इस मामले की जांच साइबर पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर गजानन कदम के नेतृत्व में की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisements
Advertisement