कोकिन के 124 कैप्सूल निगल गई महिला, कीमत करीब 10 करोड़, एयरपोर्ट पर ऐसे पकड़ी गई

ब्राजील की एक महिला को मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. महिला पर आरोप है कि उसके पास कोकिन से भरे 124 कैप्सूल थे. जिसको उसने मुंबई एयरपोर्ट पर बुधवार को उतरने से पहले निगल लिया था. अधिकारी ने बताया, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) (Directorate of Revenue Intelligence) ने ब्राजील की महिला को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

अधिकारी ने बताया, कोकिन से भरे यह 124 कैप्सूल भारत में तस्करी के लिए लाए जा रहे थे, इन कोकिन की कीमत 9.73 करोड़ है. अधिकारी ने कहा, अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

 

महिला ने कबूल किया गुनाह

डीआरआई मुंबई जोनल यूनिट के एक अधिकारी ने बताया, बुधवार को ब्राजील के शहर साओ पाउलो से महिला के मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद एक इनपुट मिला और फिर अधिकारियों ने इनपुट मिलने के बाद महिला को रोका.

जून में भी हुई थी गिरफ्तारी

अधिकारी ने कहा, महिला ने पकड़े जाने के डर से 973 ग्राम कोकिन वाले 124 कैप्सूलों को नष्ट करने के लिए उन्हें निगल लिया था. देश में विदेश से अवैध तरीके से लाए जा रहे ड्रग्स को रोकने के लिए लगातार भारत में ऐसे लोगों पर सख्त एक्शन लिया जा रहा है और ड्रग्स सिंडिकेट के सदस्यों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले मुंबई डीआरआई जोनल यूनिट ने मुबंई एयरपोर्ट पर जुलाई में एक शख्स को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 5.34 किलोग्राम ड्रग्स को जब्त किया था, जिसकी कीमत 5 करोड़ बताई गई थी.

Advertisements
Advertisement