मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक सड़क हादसे में महिला के घायल होने पर पुलिस ने उसके ही पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. घटना एमआईजी क्षेत्र के बीआरटीएससी कॉरिडोर की है.
दरअसल इंदौर के एलआईजी चौराहे पर ट्रैफिक डायवर्जन के कारण पुलिस के द्वारा बीआरटीएस के अंदर से यातायात को डायवर्ट किया गया था. रवि गौड़ अपनी पत्नी शानू गौड़ और बेटे जियांश के साथ जा रहे थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कोमा में पहुंची पत्नी
इसी दौरान सड़क पर मौजूद एक गड्ढे के कारण उनकी गाड़ी असंतुलित होकर गिर गई जिसमें पति रवि और उसके बच्चे को मामूली चोटें आई थी, वहीं उसकी पत्नी शानू गंभीर रूप से घायल हो गईं जो पिछले आठ दिनों से कोमा में है.
पति के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में पुलिस के द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई है कि पति रवि लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह पूरा हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस के द्वारा इस मामले में पति के खिलाफ ही लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है. यह घटना 14 सितंबर को हुई थी. पुलिस उस कंपनी की भी जांच कर रही जिसने इस रोड का निर्माण किया था. गड्ढे की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.